Hariyana से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही 20 लाख की शराब आबकारी विभाग ने पकड़ी

Hariyana से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब की एक खेपआबकारी और थाना दादरी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ी है। इसमें अलग-अलग ब्रांड की 135पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। जिस ट्रकमें यह शराब पकड़ी गई है उस ट्रक में बाहर की तरफ कई बोरियों में मुरमुरे भरे हुए थे, ताकिचेकिंग के दौरान किसी को शक न हो।आबकारी विभाग और थाना दादरी की टीम संयुक्त रूप से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरने वालेलुहारली कट टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान एक टाटा अल्ट्रा गुड्स कैरियर कोरोक कर चेक किया गया। वाहन में मुरमुरे की बोरियों के पीछे छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराबकी खेप बरामद की गई।इसमें अंग्रेजी शराब की रॉयल ग्रीन 375 एमएल की 20 पेटी, रॉयल ग्रीन 180 एमएल की 30 पेटी,ऑफिसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल 20 पेटी, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 10 पेटी, इंपीरियल ब्लू180 एमएल की 10 पेटी, मैकडॉवेल’ नंबर-1 की 750 एमएल की 10 पेटी, मैकडॉवेल’ नंबर-1 की180 एमएल की 35 पेटी बरामद हुई। कुल 135 पेटी बरामद की गई है।ये सभी हरियाणा मार्का शराब थी जिसे अवैध रूप से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। मिली
जानकारी के मुताबिक, मौके से गाड़ी चालक नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ मेंउसने बताया कि शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। छानबीन के दौरान गाड़ी का नंबर प्लेट,रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर फर्जी पाए गए। गिरफ्तार चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफआबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमादर्ज किया गया है।

Related posts

Leave a Comment