हापुड़ लाठीचार्ज मामला : अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायिक कार्य ठप

हापुड़ के न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की
घटना के संबंध में शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने के विरोध में इलाहाबाद उच्च
न्यायालय और जिला अदालत के अधिवक्ताओं की जारी हड़ताल के कारण पिछले 15 दिनों से न्यायिक
कार्य ठप है।


‘हाईकोर्ट बार एसोसिएशन’ के आह्वान पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर
हैं, वहीं राज्य विधिज्ञ परिषद के आह्वान पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है।
उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव सिंह ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले मंगलवार
से ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था दे रखी है, लेकिन ज्यादातर अधिवक्ता न्यायालय परिसर तो आ रहे
हैं, लेकिन ऑनलाइन सुनवाई में शामिल होने से बच रहे हैं।


यही हाल जिला अदालत का है जहां अधिवक्ता प्रतिदिन कचहरी आ रहे हैं, लेकिन बार काउंसिल के
आह्वान पर न्यायिक कार्य में शामिल नहीं हो रहे हैं।राज्य विधिज्ञ परिषद की बृहस्पतिवार शाम एक बैठक
होगी जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा।

हापुड़ न्यायालय परिसर में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के अगले दिन यानी 30
अगस्त से ही पूरे प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।

Related posts

Leave a Comment