Gwalior मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दो महिलाओं की कथितरूप से पिटाई की गई और इनमें से एक महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इस घटना
के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।उसने बताया कि डाबरा में एक मकान को खाली करने को लेकर विवाद होने के बाद मंगलवार शामयह घटना घटी।इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी विवाद के बाद कुछ महिलाओं के साथ मारपीट की गयी है।

Gwalior
डाबरा थाने के प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि जब पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा तो उसनेपाया कि एक महिला बिजली के खंभे से बंधी हुई है और एक अन्य महिला जमीन पर पड़ी है।गोयल के मुताबिक खंभे से बंधी महिला ने पुलिस को बताया कि विजय अग्रवाल और उसके साथियोंने मकान खाली करने को लेकर एक पुराने विवाद के चलते उनकी पिटाई की और उनका सामानबाहर फेंक दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है
औरअब तक उनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाशी की जा रही है।
http://Noida : पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma