Gwalior में सरेआम दो महिलाओं के साथ की गयी मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

Gwalior मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दो महिलाओं की कथितरूप से पिटाई की गई और इनमें से एक महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इस घटना
के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।उसने बताया कि डाबरा में एक मकान को खाली करने को लेकर विवाद होने के बाद मंगलवार शामयह घटना घटी।इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी विवाद के बाद कुछ महिलाओं के साथ मारपीट की गयी है।

डाबरा थाने के प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि जब पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा तो उसनेपाया कि एक महिला बिजली के खंभे से बंधी हुई है और एक अन्य महिला जमीन पर पड़ी है।गोयल के मुताबिक खंभे से बंधी महिला ने पुलिस को बताया कि विजय अग्रवाल और उसके साथियोंने मकान खाली करने को लेकर एक पुराने विवाद के चलते उनकी पिटाई की और उनका सामानबाहर फेंक दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है

Related posts

Leave a Comment