जीएसटी विभाग ने नोएडा की दो कंपनियों पर मारा छापा, घपलेबाजी का आरोप

नोएडा में सुबह अचानक दो नामी कंपनियों पर जीएसटी विभाग ने छापा
मार दिया। इस छापेमारी की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। जीएसटी विभाग की टीम दोनों कंपनी
को बंद कर अंदर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है। किसी भी कर्मचारी को बाहर जाने की इजाजत
नहीं दी गई है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-83 में स्थित दो कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप में एक्शन लिया
गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों का मालिक एक ही है। जिसने पिछले कई महीनों से
जीएसटी की फीस के साथ खिलवाड़ किया है। विभाग को शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई है।
छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज विभाग के हाथ लगे हैं। इसका पूरा ब्यौरा कार्रवाई खत्म होने
के बाद दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।


इनपुट के आधार पर एजेंसियां कर रहीं कार्रवाई : नोएडा की कई कंपनियां इन दिनों इनकम टैक्स और
सीबीआई के अलावा कई दूसरी एजेंसियां के निशाने पर हैं। शहर की कंपनियों पर हेराफेरी के आरोप लग
रहे हैं। एजेंसियां इनपुट के अधार पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।

Related posts

Leave a Comment