Greater noida प्राधिकरण
Greater noida प्राधिकरण द्वारा किसानों के लीज बैक मामलों के निपटारे के लिए 28 मार्च को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी गई है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि 28 मार्च को ग्राम पाली, बिरौंडी चक्रसेनपुर, थापखेड़ा, डाबरा और साकीपुर की सुनवाई प्रस्तावित थी लेकिन 29 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। उसकी तैयारियों के मद्देनजर यह सुनवाई स्थगित करनी पड़ी है। इन गांवों के लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई की अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। दरअसल, किसानों की मांग पर लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए Greater noidaप्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ने पुनः सुनवाई कर रही है। सुनवाई 24 मार्च से शुरू हुई है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm