Greater noida सोसाइटी की लिफ्ट में 18 मिनट तक फंसा रहा युवक

Greater noida वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी की लिफ्ट मेंबुधवार को एक युवक फंसा गया। आरोप है कि उसने कई बार लिफ्ट में लगे अलार्म को बजाया,
लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। करीब 18 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया। सोसाइटी निवासीमनोहर सिंह बुधवार दोपहर में टावर-14 की लिस्ट में ऊपर से नीचे आने के लिए सवार हुए।

थोड़ानीचे चलते ही लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में अटक गई। आरोप है कि लिफ्ट में फंसने के बाद उन्होंनेतुरंत ही मेंटेनेंस प्रबंधन को फोन करके सूचित किया। 10 मिनट बाद तक मदद के लिए कोई नहींआया। करीब 18 मिनट बाद मेंटेनेंस टीम के कर्मचारी पहुंचे और उनको सुरक्षित बाहर निकाला।सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। आए दिनलिफ्ट में फंसने के मामले सामने आते हैं। उसके बाद भी लिफ्ट का मेंटेनेंस समय से नहीं करायाजाता।

Related posts

Leave a Comment