मुठभेड़
Greater noida थाना ईकोटेक-3 पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुलेसरा में हॉस्पिटल के पास हुई हत्या की घटना के अभियोग में वाँछित 25,000 रूपये का इनामी अभियुक्त राजेश उर्फ मुकेश पुत्र रामजीलाल निवासी सुरजावली, थाना अरनिया, जिला बुलन्दशहर जो ककराला पुस्ता रोड के पास किसी काम से आया हुआ है। उक्त सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलेसरा पुस्ता रोड पहुँचकर वाँछित अभियुक्त राजेश की तलाश की गयी तो अभियुक्त राजेश के द्वारा अपने पास पुलिस टीम को आता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए अक्षरधाम कॉलोनी ककराला पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 08.12.2024 को अपने साथी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू पुत्र दरबारी लाल निवासी केसरी थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद के साथ मिलकर एसक्लेपियस अस्पताल कुलेसरा के पास सुखराम पुत्र गुरुदयाल निवासी नंगला राजन थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी

अभियुक्त ईश्वर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm