भारतीय किसान यूनियन
Greater noida जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा में होने वाली महापंचायत को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग गांव अट्टा गुजरान में हुई। जिसकी अध्यक्षता बाबा सूबेदार रन्हेरा एवं संचालन ललित चौहान ने किया। प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीति के कारण किसानों का हनन हो रहा है बार-बार प्राधिकरण किसानों को बरगला रहा है
किसानों का हक नहीं दे रहा,इन तानाशाह प्राधिकरण के खिलाफ हम सभी परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10% प्लॉट एवं 64.7% प्रतिकर आदि के लाभ दिए जाने तथा 1 जनवरी 2014 से देश में नया भूमि अधिकरण कानून लागू होने के बाद जमीन दिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास आदि के सभी लाभ दिए जाने तथा साथ ही आबादियों का निस्तारण ।
Greater noida

महापंचायत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण,जेवर एयरपोर्ट,जिला शासन- प्रशासन,बिजली विभाग आदि परियोजनाओं से प्रभावित सभी किसानों को उक्त सभी लाभ दिलाने के लिए आगामी 19 मार्च 2025 को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा पर महापंचायत की जा रही है।सभी ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया

कि हमारे गाँव से सैकड़ो की तादात में लोग ट्रैक्टर ट्राली एवं बसो से महापंचायत में पहुँचने का काम करेंगे,इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण एवं किसान कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
http://Noida पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm