NDRF और जारचा एनटीपीसी पुलिस युवती को ढूंढने में लगी
Greater noida थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की निवासी ग्राम सिद्धिपुर, उम्र करीब 16-17 वर्ष द्वारा प्यावली नहर पर बने पुराने पुल से नहर में कूदने की सूचना प्राप्त होने पर थाना जारचा पुलिस बल मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ टीम की सहायता से लड़की की तलाश की जा रही है। राहत बचाव कार्य जारी है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि माता द्वारा लड़की को घर का काम न करने की बात पर डांट दिया था

जिस पर गुस्सा होकर उक्त लड़की नहर में कूद गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm