Greater noida कार में पटाखे ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

Greater noida, सूरजपुर पुलिस ने कार में पटाखे भरकर ले जा रहे दो युवकों कोगिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध पटाखे जब्त किए। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी नेबताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेक्टर डेल्टा-1 निवासी अमित अग्रवाल और साकीपुरनिवासी हर्ष के रूप में हुई। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सेक्टर डेल्टा वन के समीपशुक्रवार की शाम पुलिस टीम जांच कर रही थी।

Greater noida

/Greater noida कार में पटाखे ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment