Greater noida प्राप्त मैडिकल मीमो के आधार पर कि तिलपता गोलचक्कर से आगे 130 मीटर रोड़ पर झगड़ा होने पर किन्ही अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अतुल पुत्र श्री गणेश को गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त प्रकरण की विवेचना में ज्ञात हुआ कि घायल अतुल अपने दो साथियो अनुराग व देवरत नागर के साथ कार वरना हुंडई में 130 मीटर रोड़ पर बैठे थे
कि घायल अतुल की अपने दोस्त से फोन पर बात करते हुये किसी बात पर नाराजगी हो गयी तो उसने कार में रखे देवरत के अवैध पिस्टल .32 बोर से अपने पैर में स्वयं गोली मार ली जिसकी झूठी सूचना तीनो व्यक्ति अतुल, अनुराग व देवरत द्वारा अस्पताल में दी गयी कि झगडा होने पर किसी अज्ञात स्कूटी सवार दो व्यक्तियो द्वारा अतुल को गोली मारी गयी है।

गहनता से पूछताछ करने पर अनुराग एवं देवरत द्वारा घटना के विषय में बताया गया कि हम तीनो ने पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए गोली मारने की झूठी सूचना अस्पताल में दी थी जबकि हमारा दोस्त अतुल जो घायल है, के द्वारा ही अवैध पिस्टल से स्वंय को गोली मारी गयी है तथा अभियुक्तों देवरत व अनुराग की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिंदा कारतूस .32 बोर मय मैगजीन एवं एक हुंडई वर्ना कार बरामद की गयी है।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में तीनो अभियुक्तों अतुल, अनुराग व देवरत के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत करते हुये दिनांक 07.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
http://Panchsheel Highnish Society में आगामी AOA की चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm