तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर पलटी
Greater noida एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में सामने से आ रहे साइकिल सवार कैंटर के नीचे दब गया और एक पास में लगा अस्थाई टी स्टॉल भी कैंटर की चपेट में आ गया हादसे के बाद आसपास में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने आननफानन में कैंटर के नीचे दबे साइकिल सवार को बाहर निकाल। मामला ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के औद्योगिक केंद्र 2 में स्थित पानी की टंकी के पास का है


जहां एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने सामान से लड़े कैंटर को अचानक मोड़ दिया अधिक स्पीड होने के कारण कैंटर अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गया सामने से आ रहे साइकिल सवार कैंटर की चपेट में आकर कैंटर के नीचे दब गया और पास में एक टी स्टाल भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया स्थानीय लोगों ने आननफानन में नीचे दबे साइकिल सवार को किसी तरीके से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैंटर चालक और साइकिल सवार को अस्पताल में भर्ती कराया।
http://Greater noida तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm