Greater noida स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां यूनिवर्सिटी के गोपनीय दस्तावेजों की चोरी कर उन्हें संस्थान के सभी प्रोफेसर्स और कर्मचारियों को ईमेल कर दिया गया। विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार तिवारी की शिकायत पर ईकोटेक-1 कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

Greater noida
यूनिवर्सिटी की स्थापना विभाग में रखे गए गोपनीय दस्तावेज, जो एक विशेष अधिकारी की देखरेख में थे, को चुराने के बाद आरोपी ने एक नई ईमेल आईडी बनाकर उन्हें यूनिवर्सिटी के समस्त कर्मचारियों को भेज दिया। मामले में योगेश नाम के एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।कोतवाली प्रभारी ईकोटेक-1 अरविंद वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि गोपनीय दस्तावेजों तक किसी की भी पहुंच होना चिंता का विषय है।
http://सुप्रीम कोर्ट ने विवादित Youtuber Ranveer Allahabadia को दी अंतरिम राहत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm