Greater noida अतिक्रमण के कारण सड़कों पर गंदगी

Greater noida वेस्ट के सेक्टर 16बी में गंदगी के कारण निवासीपरेशान हैं। लोगों का आरोप है कि सड़कों पर बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण जगह-जगह कचरा पड़ारहता है। कई स्थान पर भारी मात्रा में कचरे के ढेर लगे हैं। इनकी सफाई के लिए प्राधिकरण से भीकई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। निवासी राज ने बताया किसेक्टर 16 बी में कई ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनी हुई है। इनमें हजारों परिवार रहते हैं, लेकिन सभीलोग सड़कों पर बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण परेशान हैं।

सड़कों पर जगह-जगह पर विभिन्न रेहड़ीखड़ी रहती हैं। इस वजह से फुटपाथ की स्थिति भी खराब हो रही है। लोगों का इस पर चलनामुश्किल हो गया है। जगह-जगह से टाइल उखड़ चुकी है। ग्रीन बेल्ट की हरियाली नष्ट हो गई है।सड़कों पर खाने-पीने की रेहड़ी पर आने वाले लोग गंदगी को अधिक बढ़ा रहे हैं। जो भी खाने कीचीज प्लास्टिक अन्य किसी भी प्लेट में खाते हैं। उसे वहीं फेकछर चले जाते हैं।

जिससे रेहडी वालेउठाकर प्राधिकरण की गाड़ी को देने की बजाय नाली में डाल देते हैं। इसके कारण नाले बंद हो चुकेहैं। नाले जाम होने के कारण उनका पानी सड़कों पर भरने लगा है।

youTube:-@udhyognirman

Related posts

Leave a Comment