Greater noida सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ साइबरठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि मोबाइल पर आए एक लिंक पर क्लिककरते समय ही खाते से तीन बार में करीब डेढ़ लाख रुपए काट लिए गए। पीड़ित ने साइबर ठगी कीशिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सेक्टरपाई वन में तरुण कुमार परिवार के साथ रहते हैं। तरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनोंपहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया।

Greater noida
जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया इस बीच उनकेखाते से तीन बार में पैसे काट लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि खाते से पहले 50 हजार फिर 49हजार और इसके बाद 49809 कुल 1,48809 रुपए की ठगी की गई है। पीड़ित ने तुरंत घटना केबाद साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इसमामले में मुकदमा दर्ज किया है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांचकर रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
http://Noida : पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma