निजी स्कूल बस मंगलवार जो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई
Greater noida रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक निजी स्कूल की बस मंगलवार जो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 4 छात्रों सहित 6 लोग घायल हो गए।
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के घायल होने की बात से इंकार कर रहा है।जानकारी अनुसार गांव खेड़ा मोहम्दाबाद के पास स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की झाझर रूट की बस मंगलवार दोपहर को छुट्टी के बाद करीब 35 बच्चों को लेकर उन्हें छोड़ने के लिए जा रही थी। इस रूट पर करीब 20 बच्चों को गांव महमदपुर व झाझर आदि जगहों पर बच्चों को उतारने के बाद बस जैसे ही गांव खडूपुरा (बुलन्दशहर) के पास पहुंची, तभी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।