Greater noida सोशल मीडिया के जरिए चोरी की बाइक बेचने वाले हाईटेक गैंग का पर्दाफाश

दो शातिर चोर भी गिरफ्तार

 

Greater noida की इकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने एक हाईटेक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों, अमन और प्रियांशु, को गिरफ्तार किया है।

यह गिरोह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत अन्य जिलों में फैक्ट्री और मैरिज हॉल के बाहर से दोपहिया वाहन चुराता था, जिन्हें कब्रिस्तान में छुपाकर रखा जाता था। इसके बाद चोर चोरी की बाइकों की रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर स्टेटस डालते थे और उन्हें 8 से 10 हजार रुपये में बेच देते थे।पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कब्रिस्तान से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं,

जिनमें से तीन नोएडा, दो दिल्ली और एक मेरठ से चोरी की गई थीं। अन्य बाइकों के स्रोत की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी बाइकों को चुराकर सोशल मीडिया के माध्यम से बेचा है।


एडीसीपी Greater noida के अनुसार, यह गिरोह अत्यंत चालाकी से वारदात को अंजाम देता था। चोर पहले रेकी करते थे और फिर सुनियोजित तरीके से बाइकों को चुराकर कब्रिस्तान में छुपाते थे। सोशल मीडिया के जरिए बिक्री की यह नई तकनीक पुलिस के लिए भी चुनौती थी, लेकिन तकनीकी और मैनुअल जांच के आधार पर पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment