Greater noida एसआईटी ने लीजबैक प्रकरणों पर की सुनवाई, 83 किसानों के बयान दर्ज

Greater noida प्राधिकरण

Greater noida प्राधिकरण में बुधवार को लीजबैक प्रकरणों को लेकर विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 83 किसानों की सुनवाई की। एसआईटी के अध्यक्ष डॉ. अरुणवीर सिंह ने प्राधिकरण के बोर्ड रूम में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसानों के पक्ष सुने, साक्ष्य प्राप्त किए और उनके बयान दर्ज किए।

इस दौरान Greater noida प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, ओएसडी गिरीश कुमार झा और एसडीएम जितेंद्र गौतम भी मौजूद रहे।इससे पहले एसआईटी ने खैरपुर गुर्जर गांव का दौरा कर किसानों से मुलाकात की थी, लेकिन कई किसान अपने लीजबैक से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए डॉ. अरुणवीर सिंह ने किसानों को एक और अवसर प्रदान करते हुए बुधवार को सुनवाई आयोजित की। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 7 और 8 मई को खैरपुर गांव में शिविर लगाकर सुनवाई की गई थी, लेकिन कुछ किसान दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे। इसी कारण यह अतिरिक्त सुनवाई की गई।

उल्लेखनीय है किGreater noida में आबादी के लीजबैक में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद शासन ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी की जांच के आधार पर शासन ने 1451 लीजबैक प्रकरणों को पहले ही मंजूरी दे दी है।

यह सुनवाई किसानों को उनके हक दिलाने और लीजबैक प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment