Greater noida ग्राम समाज भूमि से कब्ज हटाने पहुंची टीम बैरंग लौटी

अवैध कब्जा

Greater noida रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम बगैर कारवाई के वापिस लौट गई। बताया जाता एक व्यक्ति द्वारा अपना कब्जा स्वंय हटा लिया गया जबकि दो अन्य के पास कोई और रिहायसी स्थान नहीं होने के चलते कारवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव भोयरा में करीब दर्जन भर लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया हुआ है। जिसमें कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी हैं। जिसके बाद तीन लोगों के मकानों को चिन्हित कर कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए गए थे। इसी के चलते मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची थी।

जिसमें एक ग्रामीण द्वारा स्वयं ही कब्जा हटा लिया गया लेकिन दो अन्य ग्रामीणों के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण कोई कारवाई नहीं की गई। उधर लोगों का कहना है

कि जब अवैध कब्जा धारकों की संख्या दर्जन भर तो मात्र 3 के खिलाफ विभागीय कारवाई होना तहसील प्रशासन की टीम की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाता है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment