यमुना प्राधिकरण
Greater noida रबूपुरा मंगलवार को अधिग्रहत भूमि पर कब्जा लेने गई यमुना प्राधिकरण टीम का किसानों ने जमकर विरोध किया। विरोध कर चलते टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा। तदुपरांत किसानों ने पंचायत कर चेतावनी दी है कि जब तक आबादी व अन्य समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक जमीनों पर कब्जा नहीं दिया जाएगा और मांगे नहीं मानी गईं तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
किसानों के मुताबिक ग्राम मकसूदपुर में मंगलवार को यमुना विकास प्राधिकरण की टीम अधिग्रहत भूमि पर कब्जा लेने पहुंची। किसान कल्याण परिषद के नेतृत्व में जिसका विरोध किया गया और आरोप लगाया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जिसका किसानों ने विरोध कर टीम को वापिस लौटा दिया। जिसके बाद गांव मकसूदपुर में पंचायत कर ऐलान किया है

अभी तक हमारे गांव में पूरी तरह से मुआवजा भी वितरित नहीं हुआ है तथा आबादी व 7% आवासीय प्लाट आदि समस्या भी अधर में लटकी हुई है। प्राधिकरण किसानों को उखाड़ कर पूंजीपतियों को बसाना चाहता है। जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा यह संघर्ष जारी रहेगा और व्यापक आंदोलन किया जाएगा ।
इस दौरान सुधीर त्यागी, नरेंद्र प्रधान, सुबोध त्यागी, करतार सिंह, अनिल त्यागी, गिरीश कुमार, खूबीराम, आदि मौजूद रहे।
X (twitter) @UNNEWS_24X7
youTube:-@UNNEWS
Facebook:-@UNNEWS
Instagram @UNNEWS