यमुना विकास प्राधिकरण
Greater noida रबूपुरा ग्रामीण क्षेत्र में यमुना विकास प्राधिकरण की उदासीनता से चली आ रही आबादी समस्या का निस्तारण नहीं होने के चलते रविवार को गांव आछेपुर में त्रिलोक सिंह के फार्म हाउस पर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत का नेतृत्व भट्टा पारसौल किसान आंदोलन के नेता मनवीर तेवतिया ने किया।
पंचायत में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए तेवतिया ने कहा कि अथॉरिटी द्वारा किए गएआबादी के सर्वे को हम बिल्कुल नहीं मानेंगे सारे गांव के लोग सगठितहोकर ईमानदारी से आबादी का सर्वे कर डोडियार बनाकर अथॉरिटी को सौंपेंगे उससे नीचे हम कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। सेक्टर का विकास या 64.7% देने से पहले हमारे 7%परसेंट आवासीय भूखंड कापजेशन देना ही होगा। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करना ही होगा । एयरपोर्ट एक प्रोजेक्ट है तो किसानों को तीन तरह का प्रतिकार क्यों दिया गया।
एयरपोर्ट के अंदर एक प्रोजेक्ट एक रेट देना ही होगा नये और पुराने सभी किसानों को 4300/ मी देना ही होगा। भट्टा पारसौल क्रांति में शहीद हुए तीनों किसने के याद में शहीद स्थल बने जिसमें दो एकड़ जमीन यमुना एक्सप्रेसवे उद्योग विकास प्राधिकरण से मांगी जाएगी। हमारे जो जनप्रतिनिधि हैं चाहे वह ब्लॉक प्रमुख हो जिला पंचायत सदस्य हो या विधायक हो या सांसद हो उनकी प्राधिकरण ने कितनी जमीन छोड़ी है उसका हिसाब प्राधिकरण को बोर्ड लगाकर देना होगा। जितनी आम किसान की आवासीय भूखंड को छोड़ा जाएगा उतना ही आम आदमी व जनप्रतिनिधियों की भी छोडी जाए। दोहरा मापदंड नहीं होना देंगे।
किसान संगठित होकर ईमानदारी से जायज सर्वे कर डोजियर बनाकर अथॉरिटी को सौंप देंगे। यदि अथॉरिटी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम संगठित होकर आंदोलन करेंगे। अथॉरिटी हमारे घर आएगी हमारे घर आएगी हम अथॉरिटी के चक्कर नहीं लगाएंगे क्योंकि 14 साल से हम अथॉरिटी के चक्कर लगाते थक गए हैं।
इस दौरान दया प्रधान, अनिल चौधरी, त्रिलोक मास्टर, राजवीर सिह, धर्म सिंह, गजेन्द्र फौजी, कृष्ण, आनन्द, सतवीर आदि मौजूद रहे।