Greater noida कबाड़ में लगी भीषण आग

 कई दुकानें जलकर राख

 

Greater noida के बिसरख थाना क्षेत्र में सुदामापुरी पुलिया के पास देर रात कबाड़ के ढेर में अचानक आग लग गई, जिसने पास की अस्थाई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस भीषण आग में कई दुकानें जलकर राख हो गईं और भारी मात्रा में सामान नष्ट हो गया।पुलिस को देर रात सूचना मिली कि सुदामापुरी पुलिया के पास दुकानों में आग लग गई है। सूचना पर तुरंत दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि आग सबसे पहले पुलिया के पास पड़े कबाड़ में लगी थी, जो धीरे-धीरे फैलकर आसपास की अस्थाई कबाड़ और अन्य दुकानों तक पहुंच गई। आग की लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।दमकल विभाग ने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ में पहले आग की लपटें दिखीं, जो तेजी से दुकानों तक फैल गईं। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment