Greater noida प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंशा है कि शहर में थीम आधारित कुछ अच्छे पार्क विकसित किए जाएं। इसके लिए फिलहाल चार पार्क (सिटी पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, आयुर्वेद पार्क और डी पार्क) चिंहित किए गए हैं। सिटी पार्क और Greater noida वेस्ट स्थित डी पार्क को एक खास थीम पर बनाने की योजना है। इन दोनों ही पार्कों में रोजाना बड़ी तादात में लोग सैर-सपाटा के लिए आते हैं। उनको बड़ी सौगात मिल जाएगी।
वहीं ओमीक्रॉन वन में चिल्ड्रेन पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा और रोजा याकूबपुर के पास आयुर्वेद पार्क बनाया जाएगा, जिसमें भारत देश की पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद से जुड़े तमाम पहलुओं को उकेरा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को अमली-जामा पहनाने के लिए सीईओ के निर्देश पर एक कमेटी एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में बनाई गई, जिसमें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह भी बतौर सदस्य शामिल हैं। हाल ही में प्राधिकरण के उद्यान विभाग की एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाल कर इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगा था। इन कंपनियों की तरफ से बृहस्पतिवार को एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।
Greater noida
इन कंपनियों की तरफ से काफी आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत की गई है। प्राधिकरण अब इन कंपनियों के प्रस्तुतिकरण के आधार पर डिजाइन और दरें तय कर बिड डॉक्यूमेंट बनाकर टेंडर निकालेगा। चयनित कंपनियां इन पार्कों को नई थीम पर विकसित करेंगी। इससे ग्रेटर नोएडावासियों को थीम पार्क का तोहफा जल्द मिलने की उम्मीद है।
बृहस्पतिवार को प्रेजेंटेशन के दौरान Greater noida प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह, प्रभारी उद्यान नथौली सिंह, सहायक निदेशक बुद्ध विलास और सहायक मैनेजर गौरव बघेल सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।
एनआईए ने Human trafficking गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma