Greater noida सड़क के गड्ढों में पेड़ लगाकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया अनोखा विरोध

Greater noida

 

Greater noida  में सड़कों की बदहाल स्थिति और प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने अनोखा प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 36 और सिग्मा फर्स्ट के होली पब्लिक स्कूल के गोल चक्कर से 130 मीटर रोड को जोड़ने वाली सड़क पर बने गहरे गड्ढों में पेड़ लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह कदम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़कों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लगातार हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ उठाया गया।


करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और कुलबीर भाटी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बनाई गई सड़कें नियमों के अनुसार कम से कम 5 वर्ष तक चलनी चाहिएं, लेकिन ये सड़कें एक साल के भीतर ही गड्ढों से भर जाती हैं। सड़कों से बजरी उखड़ने और गहरे गड्ढे बनने के कारण दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर घटिया सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका नतीजा जनता को रोजाना दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है।


चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा, “ऐसे ठेकेदारों और अधिकारियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।” संगठन ने इस अनोखे विरोध के जरिए प्राधिकरण और प्रशासन का ध्यान सड़कों की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की समस्या की ओर खींचने की कोशिश की है।


इस प्रदर्शन के दौरान बलराज हूंण, कुलबीर भाटी, पवन यादव, नीरज भाटी, विजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र भाटी, पुनीत भाटी, देवेंद्र नागर (क्यामपुर), पुष्पेंद्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो वे आगे भी ऐसे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Related posts

Leave a Comment