Greater noida: आइसक्रीम ठेले से टकराई कार एक की मौत आरोपी चालक गिरफ्तार

दर्दनाक सड़क हादसा

 Greater noida थाना बीटा-2 थाना क्षेत्र के रियान गोल चक्कर के पास देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,जिसमें एक सेंट्रो कार (रजि. नं. एचआर 26 सीए 9935) ने आइसक्रीम के ठेले को टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिषेक (25 वर्ष), पुत्र जितेंद्र चौधरी, निवासी ग्राम कोनी, पोस्ट संजौली, थाना संजौली, जिला रोहतास (बिहार), जो वर्तमान में ग्राम तुगलपुर, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था, गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस के अनुसार, मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही इस हादसे का कारण हो सकती है। 

Related posts

Leave a Comment