Greater noida
Greater noida घटित विभिन्न आपदाओं को रोकने तथा कम करने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नियमित प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र ने आज फायर सर्विस से संबंधित अधिकारियों के साथ सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित प्रिया गोल्ड कंपनी में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान जो कमियां पाई गई है, उनको जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए नोटिस जारी कर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सही कराया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद में अग्निकांड की घटनाओं को न्यून करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र अध्यक्ष तथा उपनिदेशक कारखाना बीके सिंह, सह अध्यक्ष मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी एवं सहायक निदेशक कारखाना एस0के0 सिंह सम्मिलित हैं।
भौतिक सत्यापन में मानक के अनुरूप नहीं पाई जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, फायर अधिनियम तथा फैक्ट्री एक्ट के तहत होगी कार्यवाही ।