सेक्टर में गार्बेज उठाने पर की जा रही अवैध वसूली एवं जल पर 10% वार्षिक की वृद्धि भुगतान का विरोध
Greater noida घरों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी ब्लू प्लेनेट के कर्मचारी सेक्टर बीटा वन और अन्य सेक्टरों में प्रत्येक घर से 100 रुपये प्रति माह मांग रहे हैं और रकम न देने पर कूड़ा उठाने से मना कर देते हैं। उनका कहना है कि प्राधिकरण ने कंपनी को सेक्टरवासियों से पैसे वसूलने की अनुमति दी है।
इसके अतिरिक्त जल पर 10% वार्षिक की वृद्धि कर दी गई है तथा समय से जल कर जमा ना करने पर कर की धनराशि पर ब्याज भी वसूला जा रहा है जो की जनता के प्रति घोर अन्याय है तथा एक वेलफेयर स्टेट की अवधारणा के भी विपरीत है प्लॉट एवं मकान की रजिस्ट्री के समय लीज रेंट में ट्रांसफर चार्ज वसूल किया जाता है इस धनराशि से जन सुविधा प्रदान की जाती हैं इसलिए अलग से साफ सफाई व जल पर चार्ज वसूला जाना औचित्य पूर्ण नहीं है।
तथा यह मूलभूत सुविधाएं निवासियों को निशुल्क प्रदान की जानी चाहिए। आज सेक्टरवासियों ने एकत्रित होकर गार्बेज वसूली एवं जल पर बढ़ते 10% भुगतान का विरोध किया