Greater noida ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को रोडवेज बस ने मारी टक्कर हादसे में दो की मौतदो घायल

श्रद्धालुओं को रोडवेज बस ने मारी टक्कर

 

Greater noida में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है जहां दिल्ली से ज्योत लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की ठेली में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी,हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए,स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,पुलिस में आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।


Greater noida के बादलपुर थाना क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज ने दिल्ली से मां की ज्योत लेकर अपने गांव जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो श्रद्धालु निखिल और गौरव को मृत घोषित कर दिया,वही घायल मनीष और रचित का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह सभी आठ श्रद्धालु बुलंदशहर जिले के चोला रेलवे स्टेशन के पास स्थित खानपुर गांव से दिल्ली के झंडेवालान से मां की ज्योत लेने गए थे,जब सभी श्रद्धालु ज्योत लेकर वापस लौट रहे थे

जैसे ही इनकी ज्योत बादलपुर थाना क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा मोड़ के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां की ज्योत खंडित हो गई और चार लोग इसकी चपेट में आ गए जिनमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो घायल हो गए,

जिनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है जिस जगह यह हादसा हुआ है उसे जगह रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है

उसी के चलते यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है हाल के पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

Related posts

Leave a Comment