Greater Noidaट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत

Greater Noida के रघुपुर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टरनिकालने के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और एक पक्षकी तरफ से फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति के पेट में गोली लगने के कारणउसकी मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज करते हुए नामजद आरोपियों की तलाशशुरू कर दी थी और इनमें से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 15 नवंबर को भीखनपुर गांव थाना रबूपुरा में ट्रैक्टर निकालने को लेकरहुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिसमौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हेंजेवर में भर्ती कराया गया है। वहीं एक व्यक्ति जिसके पेट में गोली लगी थी, उसे यथार्थ हॉस्पिटलग्रेटर नोएडा भेजा गया था। जहां उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने इस पूरी घटना में मामला दर्ज करते हुए और नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दीथी। थोड़ी देर में इस मामले में नामजद दो अपराधियों को कांबिंग के दौरान पकड़ते समय नामित
फरार अभियुक्त नितिन और निखिल को रुस्तमपुर बंबा से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

Leave a Comment