श्री काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर निकली भव्य लोक उत्सव शोभायात्रा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार
को मैदागिन से शिव बारात समिति और प्रदेश के संस्कृति विभाग के संयुक्त बैनर तले लोक उत्सव
शोभायात्रा निकाली गई।


शोभायात्रा में साधु-संतों के साथ धामिक संगठनों के प्रतिनिधि,नागा संत पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।
मैदागिन से दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क तक निकली झांकी में भगवान शंकर और माता पार्वती बने
कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति,मां काली का रौद्र नृत्य,भगवान के विविध स्वरूप, चंद्रयान का माडल,
अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के नव निर्माण की झांकी, नारी सशक्तिकरण बिल की झांकी,परम्परागत


बैंडबाजा, ढोल तासा,नगाड़ों की थाप पर भक्तों का नृत्य राहगीरों में आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभायात्रा
पर मार्ग पर जगह-जगह भगवान के स्वरूपों पर लोग पुष्पवर्षा भी करते रहे। ज्ञानवापी क्राॅसिंग स्थित
गेट चार नंबर चार के पास खड़े भक्तों ने शोभायात्रा की अगवानी की।

शिवबारात की तर्ज पर निकलीशोभायात्रा में 10 झांकियों के जरिए काशी विश्वनाथ धाम की गाथा और केन्द्र सरकार की
जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में
होड़ मची रही।

Related posts

Leave a Comment