Goa में प्रति वर्ष धूमधाम से मनाया जाने वाला कार्निवल इस वर्ष28 फरवरी से शुरु हो रहा है और इस तटीय राज्य में झांकियां एक मार्च से निकाली जाएंगी। एक
अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पर्यटन विभाग ने क्लीवेन मैथ्यू फर्नांडिस को इस साल का ‘किंग मोमो’ घोषित किया है। ‘किंगमोमो’ एक काल्पनिक चरित्र है जिसे पूरे कार्निवल का प्रमुख माना जाता है।

Goa
दक्षिण Goa केबेनाउलिम के रहने वाले फर्नांडिस को चार आवेदकों में से चुना गया है।पर्यटन विभाग के निदेशक केदार नाइक ने बताया कि राज्य में वार्षिक कार्निवल महोत्सव 28 फरवरीसे चार मार्च तक मनाया जाएगा। नाइक ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पणजी में झांकियों कोहरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद दो मार्च को मडगांव (गोवा दक्षिण), तीन मार्च को वास्को (गोवादक्षिण) और चार मार्च को मापुसा और मोरजिम (दोनों गोवा उत्तर) में झांकियां निकाली जाएंगी।
http://Mumbai विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने तोड़े रिकॉर्ड
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm