कौशांबी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से वैवाहिक वेबसाइट से संपर्क
में आई युवती ने कारोबार शुरू करने के नाम पर 50 हज़ार रुपए ठग लिए। उपरोक्त रकम आरोपी युवती
ने किसी अन्य महिला के अकाउंट में ट्रांसफर कराई थी। पीड़ित ने कौशांबी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट
दर्ज कराई है।
इशांत माथुर निवासी सेक्टर-2 वैशाली ने ट्विंकल मेहता नाम की युवती को नामजद करते हुए धोखाधड़ी
की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एक वैवाहिक
वेबसाइट के जरिए उपरोक्त युवती के संपर्क में आया था। युवती को कॉल सेंटर में काम करने का
एक्सपीरियंस है, जिसके चलते उसने युवती से कहा कि वह उसका भी व्यवसाय शुरू करा दे। पीड़ित के
मुताबिक ट्विंकल ने उससे कहा कि वह 50 हज़ार रुपए का इंतजाम कर ले उसका काम शुरू कर देगी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि युवती ने उससे भार्गव नाम की महिला के खाते में 50 हज़ार रुपए
ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसका ना तो आज तक कोई भी व्यवसाय शुरू कराया और ना ही पैसे
वापस लौट आए। कौशांबी पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लगाए गए आरोपियों की
जांच की जा रही है।