Ghaziabad, मुरादनगर थानाक्षेत्र में सडक़ पर बना गड्ढा जानलेवा साबितहो गया। मासूम बेटे और पत्नी के साथ मेरठ स्थित ससुराल जा रहे दिल्ली निवासी युवक की बाइकगड्ढे में पडक़र अनियंत्रित हो गई और तीनों सडक़ पर जा गिरे। इस हादसे में युवक की पत्नी कीमौत हो गई। जबकि उसका मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नवजात को हायर सेंटरभेजा गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शुभम पुत्र संजीव दिल्ली के त्रिलोकपुरी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी ससुराल मेरठ केथाना सरुरपुर अंतर्गत गांव हर्रा में है।
Ghaziabad
बताया गया है कि शुभम अपनी पत्नी रीना और मासूम बेटेको लेकर बाइक से ससुराल जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वह मुरादनगर गंगनहर के रास्तेपर पहुंचे तो उनकी बाइक का पहिया गड्ढे में आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइकसवार तीनों सडक़ पर जा गिरे।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को मुरादनगर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहांरीना को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शुभम के मासूम बेटे को हायर सेंटर के लिए गाजियाबाद
रेफर किया गया है।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि रीना के परिजनों को सूचना दे दीगई थी। सूचना पाकर रीना के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहींदी गई है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Bahraich में हालात सामान्य हो रहे, तीसरे दिन भी इंटरनेट बंद, नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई