विजय नगर पुलिस ने बुधवार को 50 हजार के इनामी लुटेरे राजू
उर्फ धर्मवीर को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। उसे विजय नगर पुलिस ने 17 जून को चार अन्य लोगों
के साथ गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया था।
उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसीपी
निमिष पाटिल ने बताया कि राजू उर्फ धर्मवीर को समर पार्क के सामने थाना वरली (मुम्बई) से
गिरफ्तार कर किया गया है।
राजू प्रताप विहार का निवासी है और इसके खिलाफ विजय नगर व अन्य
थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने सथियों के साथ
मिलकर चोरी, लूट जैसी घटना को अंजाम देता है तथा चोरी व लूट के सामान को बेचकर जो पैसा
मिलता है, उससे अपने शौक को पूरा करता है। वह काफी दिनों से मुम्बई में छिपकर रह रहा था।