Ghaziabad में जल्द ही जमीन के दामों में बढ़ोत्तरी होने वालीहै। माना जा रहा है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में नया डीएम circle rate लागू कर दिया जाएगा।डीएम circle rate रिवीजन के प्रस्ताव पर अभी तक प्रशासन को 49 आपत्तियां मिली हैं। प्रशासन इनआपत्तियों को लेकर आम लोगों के साथ बैठक कर चुका है।इसी के साथ ही निस्तारण के काम में लगा है। माना जा रहा है कि डीएम सर्किल रेट पर आईआपत्तियों पर सितंबर के पहले सप्ताह के बाद नए circle rate जारी कर दिए जाएंगे।
उसके बादGhaziabad में नए डीएम circle rate के हिसाब से संपत्तियों की रजिस्ट्री होंगी। नया डीएम circle rate
जारी होने के बाद संपत्ति के रजिस्ट्री में उसी हिसाब से स्टांप शुल्क देना होगा।डीएम सर्किल रेट को लेकर जिला प्रशासन को प्राप्त हुई आपत्तियों में सबसे अधिक किसानों की तरफसे मिली थीं। किसानों का कहना है कि उनकी भूमि का circle rate पांच से दस प्रतिशत बढ़ाने काप्रस्ताव है जबकि उनकी जमीन से लगी हुई बिल्डर की जमीन पर circle rate अधिक बढ़ाने का
प्रस्ताव है।
New circle rate
किसानों ने आपत्ति दर्ज कर मांग की है कि उनकी भूमि पर डीएम circle rate में 40 से50 प्रतिशत तक वृद्धि होनी चाहिए।बता दें कि प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट में सबसे ज्यादा बढोत्तरी का प्रस्ताव वेव सिटी के आवासीयभूखंडों के लिए है। जहां आवासीय भूखंड का रेट 17 हजार, 300 रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपयेप्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव है।
कृषि भूमि के लिए प्रस्तावित डीएम circle rateकी बात करें तोनूरनगर में कृषि भूमि का रेट 13.20 करोड़ प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 13.86 करोड़ रुपये करने काप्रस्ताव है। इसी प्रकार मोरटा में 5.5 करोड़ प्रति हेक्टेयर को बढ़ाकर 5.77 करोड़ प्रति हेक्टेयर करनेप्रस्ताव दिया गया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Ghaziabad: सितंबर में लागू होगा New circle rate, बढ़ जाएंगी जमीनों की कीमत