Ghaziabad में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में चार नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे पूरे प्रदेश केवकील

Ghaziabad , यूपी बार काउंसिल ने चार नवंबर को पूरे प्रदेश में हड़ताल काएलान किया है। यह निर्णय गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अपील पर लिया गया है। बार काकहना है कि जिला जज अनिल कुमार का तबादला होने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों परकार्रवाई होने तक आंदोलन किया जाएगा। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने मंगलवार को बर्बरतरीके से लाठीचार्ज किया। इसमें 25 से 30 वकील घायल हुए। सभी का उपचार चल रहा है।गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों मेंहड़ताल का निर्णय पहले ही ले लिया गया था।

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने पूरे प्रदेश में हड़तालका एलान कर दिया है। चार नवंबर को कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेगा। बार काउंसिल
ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने पत्र इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। पत्र मेंबताया गया है कि इस प्रकरण की जांच के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पांच सदस्यों कीएक जांच समिति गठित की है। 29 अक्तूबर को जिला जज के आदेश पर न्यायालय परिसर मेंपुलिस ने लाठी चार्ज किया। शिवकुमार गौड़ का कहना है

Related posts

Leave a Comment