Ghaziabad इस बार धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस पर बाजारमें इस बार 800 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। देर रात तक बाजारों में चहल पहलरही। दुकानों और आटोमोबाइल शोरूम में ग्राहकों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ सराफा बाजार मेंदेखी गई। जहां पर सोना चांदी के आइटम खरीद के लिए सुबह से लोग पहुंच रहे थे। लोगों ने शगुनके तौर पर सोने-चांदी से बनी चीजों को अधिक खरीदा। वाहनों की डिलीवरी के लिए लोग रात तकशोरूम में जमे रहे।इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन आदि खरीदेसराफा और ऑटोमोबाइल ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन, उपहार और कपड़ा आदि खरीदने केलिए बाजार में भीड़ उमड़ी।
Ghaziabad
धनतेरस के दिन शोरूम से डिलीवरी लेकर महज औपचारिकता निभाई।ऑटोमोबाइल बाजार के जानकार ने बताया कि जिले में टीवीएस, होंडा, हीरो, बजाज सहित अन्यकंपनियों के लगभग 18 से 20 शोरूम हैं, जबकि 15 से ज्यादा कारों के शोरूम हैं।2000 से अधिक दो पहिया वाहन डिलीवरधनतेरस के दिन लगभग 2000 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी का अनुमान है। जबकि 500 से अधिककारों की बिक्री हुई। ऑटोमोबाइल बाजार में लगभग 150 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। लोगशुभ शुभ मुहूर्त देखकर खरीदारी के लिए निकले। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) केएनसीआर संयोजक एसके जैन ने बताया
कि इस बार गौतमबुद्धनगर और Ghaziabad में 1,500 से1,600 करोड़ का कारोबार का अंदाजा लगाया गया है। जिसमें गाजियाबाद में लगभग 800 करोड़ काकारोबार हुआ है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma