Ghaziabad शासनादेश के मद्देनज़र माह के प्रथम व तृतीय शनिवार हो सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया जाता है जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन पर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
सदर तहसील: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद की सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसडीएम श्री अरूण दीक्षित, पुलिस विभाग से एसीपी, तहसीलदार श्री रवि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मोदीनगर तहसील: एडीएम प्रशासन श्री रणविजय सिंह व एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार श्री रजत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लोनी तहसील: एसडीएम लोनी श्री राजेन्द्र की अध्यक्षता में लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान ईओ लोनी, पुलिस अधिकारी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm