Ghaziabad मोदीनगर, भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर में बदमाशों ने घर में घुसकरसेफ और संदूक में रखे 11.5 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। वारदात के समय परिवार शादीसमारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भोजपुर निवासीआकाश कुमार ने बताया कि परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात ग्यारहबजे के आसपास वापस आए तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। आकाश कुमार ने बताया कि अंदरजाकर जब सेफ और संदूर चेक किए तो वहां से साढ़े ग्यारह लाख रुपये गायब थे।

Ghaziabad
आकाश ने बतायाकि नकदी कार लाने के लिए रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि घर के मेन दरवाजे पर ताला लगा हुआथा। बदमाश दीवार फांदकर अंदर आए और चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में भोजपुरथाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्जकर लिया गया है। मामला संदिग्ध लग रहा है।
जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
http://Delhi की CM रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm