Ghaziabad
Ghaziabad राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस कीजयंती मनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी रमतेराम रोड स्थितकंपनी बाग पहुंचे, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमनकिया। जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता ने कहा कि नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगाका नारा देकर देश के सभी वर्गों को जोड़ा था, जिन्हेंने देश की आजादी की क्रांति में अपना महत्वपूर्णयोगदान दिया। देशवासियों से उनके आदर्शों पर चलकर सदैव कर्तव्य का पालन करना चाहिए।

इसदौरान पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि नेता जी के विचारों को स्कूली पुस्तकों में शामिल करते हुएबच्चों को देशप्रेम के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस दौरान सौरभ यादव, आशु पंडित, प्रमोद गुप्ता,रमेश चंद गुप्ता, सुधांशु, जाकिर सेफी आदि मौजूद थे।
http://अमृतसर सीमा पर Drugs के साथ भारतीय तस्कर गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma