Ghaziabad दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार तड़के एकचार मंजिला मकान में भीषण आग लगने से एक महिला और 3 बच्चों सहित कुल 4 लोगों कीजलकर मौत हो गई। वहीं, एक महिला और छह साल की बच्ची भी झुलसी है। घटना की जानकारीमिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के बाद शवों को निकाल करपोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 7:00 बजे सूचना मिली कि थाना लोनीक्षेत्र अंतर्गत कंचन पार्क मोहल्ले में एक मकान में आग लगी है।
पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड कोइसकी सूचना की गई। फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पुलिस ने मकान में लगी आग को बुझाने काप्रयास किया। आग बुझाने के बाद घर के अंदर से एक महिला व तीन बच्चों का शव बरामद हुए।वहीं, एक महिला और छह साल की बच्ची भी झुलसी हुई हालत में मिली। घायलों को एंबुलेंस की
मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की पहचानगुलबहार (32 वर्ष) पत्नी शाहनवाजजान मोहम्मद (9 वर्ष) पुत्र शाहनवाजशान (8 वर्ष) पुत्र शाहनवाजजीशान (7 वर्ष) पुत्र शमशादबताया जा रहा है कि इस तीन मंजिला मकान में नीचे वाले फ्लोर पर माता-पिता रहते थे, बीच वालेमें शहनवाज का परिवार रहता था और उससे ऊपर वाली मंजिल पर शहनवाज का भाई रहता था।

Ghaziabad
आग बीच की मंजिल पर लगी थी, जहां मृतक रहते थे। आग लगने के बाद माता-पिता नीचे से बाहरनिकल गए, दूसरी भाई के बच्चे ऊपर से निकल गए। आग की चपेट में आने से एक महिला औरछह साल की बच्ची भी झुलस गई।दमकल विभाग ने बताया कि आज रविवार सुबह 7:06 बजे फायर स्टेशन कोतवाली द्वारा लोनी
फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि 4 खंभा रोड गली नंबर-5 कंचन पार्क थाना लोनी गाजियाबाद मेंएक मकान में आग लगी है। उक्त सूचना को तुरंत फायर स्टेशन लोनी, साहिबाबाद से 3 फायर टैंकरमौके पर रवाना किए गए।
दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग चार मंजिलामकान में सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर आग लगी थी। पतली गली होने के कारण फायर टैंकर को बाहरखड़ा करके बराबर के मकानों से हौज पाइप फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। मकानका जीना बहुत पतला था और अत्यधिक धुएं उसमें सामान रखे होने के कारण ऊपर जाने में काफीकठिनाई हुई।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मकान में कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद बराबर केमकानों से ऊपर जाकर उक्त मकान की दीवारें तोड़ी गईं।
http://Prayagraj Mahakumbh में आस्था के साथ अर्थव्यवस्था का भी संगम
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma