Ghaziabad शेयर ट्रेडिंग से मुनाफे का झांसा देकर 6.40 लाख ठगे

Ghaziabad,साइबर ठगों ने सुदामापुरी में रहने वाले एक युवक से शेयरट्रेडिंग के नाम पर 6.40 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि पहले उन्हें एक ग्रुप से जोड़कर मुनाफेका झांसा दिया। फिर ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस केअनुसार, सुदामापुरी के रहने वाले गौरव खंडूरी ने शिकायत दी है कि 11 सितंबर को उन्हें शेयर ट्रेडिंगकरने का एक मेसेज मिला। साथ ही ऑनलाइन लिंक भी भेजा गया, जिसमें शेयर ट्रेडिंग के टिप्स
बताए जा रहे थे।

फिर उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें कई लोग शेयर ट्रेडिंग में लाभ होने कीजानकारी साझा कर रहे थे। पीड़ित को झांसे में लेकर उनसे निवेश कराना शुरू किया गया। ठगों नेशुरूआत में उन्हें दो बार में 30 हजार और 55 हजार रुपये निकालने पर खाते में वापस भी किए,लेकिन उसके बाद उनसे आइपीओ में निवेश के नाम पर बड़ी धनराशि कई बार में ट्रांसफर करा ली।पीड़ित ने जब रुपये निकालने का प्रयास किया तो उन्हें और धनराशि जमा करने के लिए कहा गया,जिससे उन्हें ठगी का ऐहसास हुआ। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment