Ghaziabad में पांच जोन में लगी 3200 लाइट, 2 दिन में हर खम्भे पर लाइट लगाने के निर्देश

Ghaziabad, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रकाश विभाग केसाथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ प्रभारी प्रकाश,प्रभारी प्रकाश कामाख्या प्रसाद आनंद, सह प्रभारी आसकुमार, तथा सभी जोन के लाइट इंस्पेक्टर भीउपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा बारी-बारी सभी वार्डों में लगी हुई लाइटों के बारे में जानकारी लीतथा दो दिन के भीतर शेष लाइटों को लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए l नगर आयुक्त द्वाराप्रकाश विभाग को रात्रि में निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया तथा पार्षदों के साथ संपर्क करते हुएऐसे स्थान जहां अंधेरा है

Ghaziabad

चिन्हित करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए अपरनगर आयुक्त वरिष्ठ प्रभारी प्रकाश द्वारा बताया गया कि सभी जोन अंतर्गत रफ्तार से लाइटों कोमरम्मत करने तथा नई लाइटों को लगाने का कार्य चल रहा है जिसमें 3200 लिए अभी तक लगचुकी है केवल 1800 लाइट शेष हैं जिनको दो दिन के भीतर ऐसे स्थान जहां अंधेरा है चिन्हित करतेहुए लगाने के लिए नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में अविलंबकार्यवाही चल रही है l नगर आयुक्त ने बैठक में लाइट इंस्पेक्टर से सीधा संपर्क करते हुए वार्डों मेंलग रही लाइटों की जानकारी ली, पार्षदों के कहे अनुसार स्थान पर लाइट लगाई जा चुकी है इसके
अलावा अन्य ऐसे स्थान जहां पर अंधेरा बना हुआ था उनको भी चिन्हित करते हुए लाइट लगाने काकार्य चल रहा है l

गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग इसके अलावा शहर की सुंदरता को बनाएरखने के लिए पार्कों में मुख्य चौराहा पर भी सौंदर्य करण का कार्य तेजी से कर रहा है कवि नगरजोन अंतर्गत हापुर चुंगी चौराहे को सुंदर बनाया गया है, सिटी अंतर्गत आर्य नगर चौक पर लाइटों सेसौंदर्यकरण किया गया है, होली चाइल्ड चौराहा, घंटाघर चौराहा, शहीद स्थल नया बस स्टेंड, वसुंधराजोन अग्रसेन चौक पर भी लाइटों से सौंदर्यकरण किया गया है

Related posts

Leave a Comment