Gautam budh nagar नोएडा जोन में कुल 2034 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 167 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 1353 वाहन चैक करते हुये 260 वाहनो के चालान एवं 4 वाहनों को सीज किया गया है।

सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 2077 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 424 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 1471 वाहन चैक करते हुये 355 वाहनो के चालान एवं 5 वाहनों को सीज किया गया है।ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 1549 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 120 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 1102 वाहन चैक करते हुये 213 वाहनो के चालान एवं 03 वाहनों को सीज किया गया है।


कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में कुल 5660 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 711 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 3926 वाहन चैक करते हुये 828 वाहनों के चालान किये गये व 12 वाहनों को सीज किया गया है।

आईटीएमएस के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध एम.वी. एक्ट व अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी। दुपहिया वाहन को नशे की हालत में चलाने पर या तीन सवारी पर वाहन को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी थाना मोबाइल,सेक्टर मोबाईल, क्लेस्टर मोबाईल व पीसीआर एवं यातायात पुलिस व पीआरवी वाहनों को भी लगातार क्षेत्र के भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
http://Noida राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारीको कांग्रेसियो ने दी बधाई
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm