कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी
Gautam budh nagar मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने गुरुवार को जेवर तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ कड़ा रोष जताते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विजय शाह को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान दीपक भाटी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा के नेता विजय शाह महिलाओं का अपमान करने में सबसे आगे रहते हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी हमारी बहादुर बेटियों ने सेना में अपने साहस और समर्पण से देश का मान बढ़ाया है। इनके खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करना देश की 75 करोड़ महिलाओं का अपमान है। यह न केवल नारी शक्ति, बल्कि हमारी सेना और देश का भी अपमान है
उन्होंने विजय शाह के बयान को अक्षम्य अपराध करार देते हुए कांग्रेस की ओर से इसका पुरजोर विरोध जताया।जिला कांग्रेस सचिव सूबेदार सतपाल फौजी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सेना ने आजादी के बाद से बार-बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को सबक सिखाया है। आज पूरा देश, सरकार और विपक्ष सेना के साथ खड़ा है। ऐसे में एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री का सेना की महिला अधिकारी के खिलाफ ओछी टिप्पणी करना शर्मनाक और देशद्रोही कृत्य है।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेवर तहसील में उपजिलाधिकारी अभय सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।प्रदर्शन में मुकेश शर्मा, सूबेदार सतपाल फौजी, धर्म सिंह बाल्मीकि, सतीश शर्मा, तकी मोहम्मद, श्रुति कुमारी, रिजवान चौधरी, महाराज सिंह नागर, देवेश चौधरी, अरविंद रेक्सवाल, ओमकार राणा, सुबोध भट्ट, नीतीश शर्मा, रमेश बघेल, गौरव वशिष्ठ, तनवीर अहमद, अर्जुन, रोहित, आरिफ खान, धीरा सिंह, राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार, रमेंद्र सिंह, अमित कुमार, राजेश स्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद और तेज हुआ, जिसमें विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है।
X (twitter) @UNNEWS_24X7
youTube:-@UNNEWS
Facebook:-@UNNEWS
Instagram @UNNEWS