Gautam budh nagar घरों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार,8 कंप्यूटर मॉनिटर और 2 स्पीकर बरामद

Gautam budh nagar

 

Gautam budh nagar थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घरों में चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 8 कंप्यूटर एलईडी मॉनिटर और 2 कंप्यूटर स्पीकर बरामद किए हैं। गिरफ्तारी पुराना सुत्याना वाले पुश्ते से की गई।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमरीश (35 वर्ष), समीर (19 वर्ष), और आसिब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। अमरीश पुत्र रामऔतार मूल रूप से हरदोई के शाहबाद का रहने वाला है और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के गढ़ी चौखंडी में किराए के मकान में रहता है। समीर पुत्र इकरार बदायूं के बिसौली का निवासी है और सादुल्लापुर में रह रहा था। वहीं, आसिब पुत्र आगाज अली भी बदायूं के बिल्सी का रहने वाला है और सादुल्लापुर में किराए के मकान में रहता था।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 130/2025, धारा 317(5) बीएनएस के तहत थाना इकोटेक-3 में मामला दर्ज किया है। बरामदगी में 8 कंप्यूटर एलईडी मॉनिटर और 2 कंप्यूटर स्पीकर शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment