राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ Gautam budh nagar ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह

Gautam budh nagar शिक्षक सम्मान समारोह

 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ Gautam budh nagar(प्राथमिक संवर्ग) ने जी.एन.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट नोलिज पार्क ग्रेटर नोएडा में जनपद Gautam budh nagar नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया ।

सेवानिवृत्त शिक्षकों में बिसरख ब्लॉक से श्रीमती विकलेश, मोहम्मद असलम,गुलाम अब्बास, श्रीमती सुनीता रानी, किस्मती देवी, दादरी ब्लॉक से जगरूप ,मंगलेश, जेवर ब्लॉक से अशोक कुमार, दनकौर से लौंग श्री ,राम सिंह और शशिबाला तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ,दादरी विधायक तेजपाल नागर, शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा जी ,जिला अध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा , जिला प्रचारक गौरव जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार , डायट प्राचार्य राजसिंह यादव सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने सरकार की शिक्षा नीतियों के विषय में विस्तार से चर्चा की।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माता है राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता।

जिला अध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा ने कहा कि कच्ची मिट्टी को तराशने का कार्य शिक्षक ही करता है।

विधायक तेजपाल नागर ने अपने शिक्षक जीवन के अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार , डायट प्राचार्य राजसिंह यादव, मण्डल व जिला अध्यक्ष अशोक यादव , बिशनलाल गुप्ता चैयरमैन जी. एन.ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ने सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन अजयपाल पाल नागर ने किया।

Related posts

Leave a Comment