इंद्रप्रस्थ उत्सव ट्रस्ट द्वारा 8वां गणेश महोत्सव बहुत ही धूमधाम
से मनाया गया। प्रातः 8 बजे अग्रसेन अपार्टमेंट 108 मूर्ति पूजक एकत्रित हुए। वहाँ से से एक विशाल
शोभा यात्रा ढोल और बैंड के कसला बैंकट हाल पहुँचे।
सभी मूर्तिपूजक ने पूजा अर्चना की। लगभग 30
फुट की बड़ी मूर्ति को विराजमान किया। आरती कर के भोजन प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर
मुख्य संरक्षक तरुण गुप्ता, अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जालान मोहन चांद ना प्रदीप गुप्ता; सुधीर अग्रवाल,
निगम पार्षद शशि चांदना, विकास गोगिया, संदीप अग्रवाल, हितेंद्र नागपाल, विपिन मित्तल, जोगिंदर चुग
सुरेश गर्ग, शिवम गुप्ता और संस्थाओं के गणमान्य अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे। तरुण गुप्ता
मुख्य संरक्षक और समिति के अध्यक्ष जालान ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।