राहुल के नामांकन में गांधी परिवार पहुंचा रायबरेली


रायबरेली में आज नामांकन की आखिरी तारीख है और श्री राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी तथा
बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ नामांकन के लिए रायबरेली पहुंच गए हैं। इस सीट के लिए पांचवें
चरण में 20 मई को मतदान होना है।


कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के इस सीट से श्री राहुल गांधी के नाम का
ऐलान करने के बाद तीनों फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतर गए है।


रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत संसदीय सीट है और श्रीमती सोनिया गांधी लोकसभा में 1999
में सीट का प्रतिनिधित्व करती रहीं हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए श्रीमती गांधी ने
इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस सीट को लेकर तरह-तरह की
अटकालें लगाई जा रही थीँ।


अटकलें थी कि श्री राहुल गांधी केरल के वायनाड के साथ ही अपने पुराने अमेठी संसदीय क्षेत्र से और
श्रीमती वाड्रा रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी लेकिन आज साफ हो गया कि श्रीमती वाड्रा चुनावी राजनीति
से बाहर रहकर कांग्रेस के लिए प्रचार करती रहेंगी।


श्रीमती वाड्रा ने अमेठी से पार्टी की उम्मीदवार केएल शर्मा का परिचय देते हुए अमेठी में एक सभा में
कहा “आप सभी जानते हैं कि किशोरी लाल शर्मा जी अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। किशोरी जी
अमेठी की गांव- गलियों और कार्यकर्ताओं को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। वे यहां की समस्याओं
को भी भली- भांति समझते हैं।

किशोरी जी पिछले 40 साल से आपकी सेवा कर रहे हैं। इसलिए मेरा
विश्वास है कि आप सभी हमारे साथ मिलकर किशोरी जी को जीत दिलाएंगे।”

Related posts

Leave a Comment