Noida में वर्ष 2000 बैंच का IPS अधिकारी बताने वाले एकजालसाज को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालसाज खुद को भारतीय गुप्तचरएजेंसी का अधिकारी बताकर Noida के विभिन्न होटलों में मुफ्त में ठहरता था, तथा लोगों पर रौबझाड़ता था। आज एक सूचना पर पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को उस समय धर दबोचा जबवह एक होटल वाले को अपने पद का रौब दिखाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा था।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि होशियापुर गांव में स्थित क्वीड होटल केमैनेजर भूपेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि होटल का बिल जमा करने की बात पर एक व्यक्ति खुदको डीआईजी स्तर का अधिकारी बता रहा है। वह बता रहा है कि वह भारतीय गुप्तचर एजेंसी (राॅ) मेंसचिव के पद पर में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कहा कि उसे शक है कि यह पुलिसअधिकारी नही है।उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-49 पुलिस ने जब जांच की तोपता चला कि इन्द्रानील रॉय पुत्र तपन राय निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल नामक व्यक्ति जो किखुद को वर्ष 2000 बैच का IPSअधिकारी बता रहा था।
Noida
पुलिस ने उसके पास से राॅ का फर्जीआई कार्ड भी बरामद किया है।डीसीपी ने बताया कि इन्द्रानील रॉय पुत्र तपन राय सेक्टर-51Noida में एक होटल में अपने परिवारके साथ रुका हुआ था। इससे होटल का किराया मांगे जाने पर यह रॉ में तैनात डीआईजी लेवल काआईपीएस अधिकारी होने का दावा कर रहा था और एक फर्जी आईडी दिखा कर पैसे ना देकर होटल
के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था। जब बार-बार किराया माँगे जाने पर इन्द्रानिलरॉय ने पैसे नहीं दिये और कर्मचारियों को प्रलोभन देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकीसरकारी नौकरी लगवा सकता है।
पुलिस क्वाडिस होटल पर पहुँची। जहां पर अभियुक्त इन्द्रानील राय उम्र 55 वर्ष के पास से फर्जीआईडी बरामद हुई। डीसीपी ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेशकिया जा रहा है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida के होटलों में IPSअधिकारी बनकर परिवार समेत मौज-मस्ती करने वाला जालसाजगिरफ्तार